अपराध: मध्य प्रदेश इंदौर में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या

इंदौर, 22 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक हेड कांस्टेबल ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है।
बताया गया है कि हेड कांस्टेबल परदेसीपुरा थाने में पदस्थ थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर पर आए और थोड़ी ही देर बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। बताया गया है कि हेड कांस्टेबल यादव घर पर अकेले थे और उनके परिवार के सदस्य हरियाणा गए हुए हैं। उन्होंने अभी पिछले दिनों ही अपनी बेटी की शादी की थी। वह घर पर अकेले ही थे, लेकिन इसी दौरान उनके कुछ साथी जब घर पर पहुंचे तो काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद साथियों ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। वहीं एडिशनल सीपी अमित सिंह का कहना है कि पूरे मामले में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। वहीं पुलिस काफी बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2025 6:00 PM IST