राजनीति: पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी ने सख्त तेवर दिखाए। पीएम मोदी के ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया’ वाले बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके नेतृत्व में आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा।
गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बीकानेर में पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि देश को उनकी बुद्धिमत्ता, उनकी दूरदर्शिता और उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। भारत के लोगों को भी उनके नेतृत्व में भारतीय सेना पर अटूट भरोसा है। इसीलिए उनके एक-एक शब्द भारत के नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। पीएम मोदी ने जिस प्रकार से कहा है, मैं समझता हूं कि यह दिखाता है कि भविष्य में ऑपरेशन सिंदूर की गंभीरता क्या रहने वाली है। मैं समझता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कांग्रेस नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीतिक दल इस समय भी राजनीति कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इस वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस के लोग जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि भारत के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन में तीन बातें काफी महत्वपूर्ण हैं, जो भी आतंकवादियों का समर्थन करेगा, उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। उनका बयान भारत के अगले कदम को साफतौर पर दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की ओर से नक्सलियों पर हुई कार्रवाई पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार संसद में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर तिथि भी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बना चुके हैं। राज्य में नक्सलियों को खत्म किया जा रहा है। नक्सलियों ने बहुत सारे हिस्सों को विकसित नहीं होने दिया। नक्सली उन्मूलन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भुलाया नहीं जा सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2025 6:04 PM IST