स्वास्थ्य/चिकित्सा: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से मरीजों को मिल रही आर्थिक मदद

उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में जन औषधि केंद्र ने लोगों के जीवन को सुलभ बना दिया है। यहां के स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जन औषधि केंद्र पर बाजार में मिलने वाली दवाओं के मुकाबले भारी छूट मिलती है। इससे हमारी बचत होती है।

जौनपुर , 22 मई (आईएएनएस)। उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में जन औषधि केंद्र ने लोगों के जीवन को सुलभ बना दिया है। यहां के स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जन औषधि केंद्र पर बाजार में मिलने वाली दवाओं के मुकाबले भारी छूट मिलती है। इससे हमारी बचत होती है।

इसके लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उनका कहना है कि दवाओं पर मिलने वाली छूट से जो पैसा बचता है, उसका इस्‍तेमाल हम किसी और मद में कर रहे हैं। इससे उनको आर्थिक मदद भी मिल रही है।

स्वर्गीय उमानाथ जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लाभ मरीजों को मिल रहा है। औषधि केंद्र संचालक कर्मवीर कृष्ण राव बताते हैं कि जब से सरकार की यह योजना आई है, तब से यहां के मरीजों को बेहतर लाभ मिल रहा है। मरीजों को 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक छूट मिल रहा है। सरकार की इस योजना से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है। जब जनऔषधि केंद्र न‍हीं खुला था तब मरीज एक रुपये के पर्चे पर दो हजार से ज्‍यादा की दवाओं को लेकर जाते थे। इस योजना के बाद से वही मरीज 100 से 200 रुपये में दवाएं लेकर जा रहे हैं।

दवा लेने आए हर्षित सिंह बताते हैं कि यहां से हम लोगों को 60 से 70 प्रतिशत का लाभ मिलता है। अगर यह योजना और पहले आई होती तो हम लोगों का काफी पैसा बच जाता। उन पैसों का उपयोग कहीं और कर सकते थे। उपभोक्ता सुरेंद्र रामलखन यादव ने बताया कि जन औषधि केंद्र से हम लोगों को बहुत फायदा हो रहा है, यहां से हमको 70 से 80 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से बहुत बचत है।

अशोक शर्मा ने बताया कि हम लोगों को यहां से 50 से 60 प्रतिशत का फायदा मिल जाता है, इस योजना के तहत सभी को काफी लाभ मिल रहा है। बाहर की दवाईयां एमआरपी पर ही मिलती हैं, जब कि जन औषधि केंद्र पर छूट में यही दवाईयां मिल रही है।

-- आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story