बॉलीवुड: पत्नी रेणुका शहाणे के निर्देशन में काम करना मेरी दिली तमन्ना- अशुतोष राणा
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अशुतोष राणा ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के निर्देशन में काम करने की संभावना को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि रेणुका काफी प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ काम करना बेहतरीन अनुभव होगा।
पत्नी रेणुका की तारीफ करते हुए अशुतोष ने बताया कि वह उनके साथ किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह उनके लिए एक नया और खास अनुभव होगा।
आईएएनएस ने उनसे पूछा कि क्या वह पत्नी रेणुका शहाणे के साथ स्क्रीन पर काम करना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा कि वह जरूर उनके निर्देशन में काम करना चाहेंगे। यह उनकी दिली तमन्ना है।
अशुतोष ने कहा, "अब तक लोगों ने हमें सिर्फ पति-पत्नी के रूप में ही देखा है। लेकिन मैं चाहता हूं कि वह मुझे निर्देशित करें, क्योंकि वह एक शानदार अभिनेत्री और बेहतरीन निर्देशक हैं। मैं एक अभिनेता के रूप में उनके निर्देशन में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"
अशुतोष राणा ने 25 मार्च 2001 को रेणुका शहाणे से शादी की थी। दोनों की मुलाकात हंसल मेहता की फिल्म प्रीव्यू के दौरान हुई थी। हालांकि वह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन इसी मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अशुतोष ने हाल ही में ऐतिहासिक शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में चंदबरदाई नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है।
शो के अपने अनुभव को साझा करते हुए अशुतोष ने कहा, "इस बड़ी और शानदार ऐतिहासिक कहानी का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। बचपन से ही मैं पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी, बुद्धिमानी और हिम्मत की कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "वे कहानियां मेरे दिल पर गहरा असर छोड़ गईं, और अब उस महान व्यक्ति की कहानी को जीवित करने में हिस्सा लेना मेरे लिए बहुत खास बात है। एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा मानता हूं कि आवाज में बहुत ताकत होती है। इस कहानी को सुनाते हुए मैं उसमें गहराई, सम्मान और जोश लाना चाहता हूं।"
शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' 4 जून को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर होने जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 3:00 PM IST