अंतरराष्ट्रीय: शी जिनपिंग और बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको के बीच हुई मुलाकात

बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 4 जून की सुबह पेइचिंग में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर शी जिनपिंग ने लुकाशेंको को दोबारा राष्ट्रपति बनने की एक बार फिर बधाई दी। शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और बेलारूस सच्चे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं। दोनों पक्ष हमेशा ईमानदारी से और विश्वास के साथ आदान-प्रदान करते हैं। दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता मजबूत है, आपसी राजनीतिक विश्वास अटूट है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। चीन हमेशा रणनीतिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण से बेलारूस के साथ संबंधों का विकास करता है और बेलारूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी लाभ वाला सहयोग आगे बढ़ाना चाहता है। दोनों पक्षों को संयुक्त राष्ट्र संघ और शांगहाई सहयोग संगठन आदि बहुपक्षीय ढांचे में समन्वय और सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि प्रभुत्व और धौंस का विरोध कर अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता एवं न्याय की रक्षा की जा सके।
वहीं, लुकाशेंको ने कहा कि यह उनकी 15वीं चीन यात्रा है। बेलारूस लंबे समय से चीन के बड़े समर्थन और सहायता के लिए आभार व्यक्त करता है और चीन पर काफी विश्वास रखता है। बेलारूस अविचल रूप से चीन के साथ संबंधों का विकास करेगा और सक्रियता से चीन के साथ सहयोग बढ़ाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन बहुपक्षवाद की रक्षा करता है और एकतरफावाद तथा प्रतिबंधों का विरोध करता है। चीन ने विश्व के लिए मिसाल स्थापित की है। बेलारूस इसकी प्रशंसा करता है और चीन के साथ अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता तथा न्याय की रक्षा करना चाहता है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 4 Jun 2025 11:33 AM