अपराध: झारखंड के देवघर में युवक को गोलियों से भूना, परिवार में पसरा मातम

देवघर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर में बुधवार देर रात अपराधियों ने 22 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग महालक्ष्मी नगर का रहने वाला था।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी है। आरोपियों का पता चल गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिनेश दवा लेने शहर गया था। लौटते वक्त कुंडा मोड़ के पास अपराधियों ने उस पर फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दिनेश के परिवार को खबर दी। इसके बाद लोगों ने उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने बताया कि दिनेश के सीने, पेट और हाथ में चार गोलियां लगी थीं। दिनेश की बहन किरण कुमारी ने कहा कि अस्पताल ले जाते समय दिनेश ने बताया कि गांव के राजा तुरी और कन्हैया सिंह ने उस पर गोलियां चलाईं। किरण ने बताया कि एक महीने पहले भी जमीन के विवाद में दोनों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी।
दिनेश एक स्थानीय कॉलेज का छात्र था। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बहन और परिजनों का बयान दर्ज किया है। मामले की तहकीकात चल रही है।
बताया जाता है कि पुलिस ने घायल अवस्था में दिनेश से पूछताछ की। वहीं, तलाशी के क्रम में उसके कमर से पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस वारदात के बाद पदमपुर गांव और आसपास के इलाके में दहशत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 1:13 PM IST