Jabalpur News: वाहन ने किया ऐसा हाल, चौराहे का स्मारक हुआ जमींदोज

वाहन ने किया ऐसा हाल, चौराहे का स्मारक हुआ जमींदोज
  • विजय नगर स्थित घड़ी चौक पर घटना, पुलिस ने जब्त किया ट्रक
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jabalpur News: विजय नगर थाना क्षेत्र में हमेशा से प्रसिद्ध रहा घड़ी चौक अब बीते समय की बात हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार से बैक हो रहे एक ट्रक चालक ने इसे टक्कर मार दी। ऐसा होते ही घड़ियों से युक्त यहां लगा स्मारक जमींदोज हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 2065 का चालक बीती रात करीब 12:30 बजे कुछ सामग्री लोड कर विजय नगर में रहने वाले किसी व्यक्ति का पता पूछ रहा था। इसी दौरान वह घड़ी चौक से लमती की ओर जाने वाले मार्ग पर घुस गया और संबंधित व्यक्ति के बारे में क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ करने लगा।

इस पर उसे यह जानकारी दी गई कि वह भूलवश गलत जगह पर आ गया है और उसे आगे वाले चौराहे से जाना चाहिए। इस पर चालक ने वापस जाने के लिए अपना ट्रक बैक किया, लेकिन इस दौरान उसकी गति तेज होने से वह सीधे घड़ी चौक से टकरा गया और ऐसा होते ही चौराहे पर लगा घड़ियों से युक्त स्मारक नीचे गिर गया। इसी बीच पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Created On :   3 July 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story