- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेजाब कांड: लाइसेंस और स्टाॅक की...
Jabalpur News: तेजाब कांड: लाइसेंस और स्टाॅक की जांच करने ड्रग इंस्पेक्टर को लिखा पत्र
- श्रद्धा की हालत में थोड़ा सुधार, आंखों में नहीं हुआ एसिड का असर
- जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- इशिता के तेजाब फेंकने के पहले श्रद्धा ने आंखें बंद कर ली थीं, जिससे एसिड का असर आखों तक नहीं पहुंच पाया।
Jabalpur News: ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी काॅलोनी में हुए तेजाब कांड की जांच के लिए पुलिस द्वारा तेजाब बेचने वाली दुकान के लाइसेंस व स्टाॅक की जांच करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को पत्र लिखा गया है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान संचालक को भी आरोपी बनाया जाएगा। उधर अस्पताल में इलाजरत श्रद्धा की हालत में मामूली सुधार होना बताया जा रहा है। इशिता के तेजाब फेंकने के पहले श्रद्धा ने आंखें बंद कर ली थीं, जिससे एसिड का असर आखों तक नहीं पहुंच पाया।
इस संबंध में टीआई सुभाष बघेल ने बताया कि तेजाब मामले की आरोपी इशिता से पूछताछ में पता चला था कि उसने सिविक सेंटर स्थित अनुप्राश इंटरप्राइजेज से आधा लीटर सल्फ्यूरिक एसिड खरीदा था। पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि इतनी मात्रा में एसिड दिया जा सकता है कि नहीं। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर दुकान के स्टाॅक व लाइसेंस की जांच करने कहा गया है।
इशिता को महिला सेल में रखा
एसिड कांड में इशिता व उसके साथी अंश शर्मा जिसने प्रोफेसर पंकज गुप्ता बनकर दुकान संचालक से बात की थी, को हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया गया था। दोनों को मंगलवार को जेल भेजा गया था। खास निगरानी में इशिता को जहां महिला सेल में रखा गया, वहीं उसके साथी अंश को जेल के दूसरे खंड में रखा गया है।
गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई
इशिता ने जिस दुकान से एसिड खरीदा था उस दुकान के लाइसेंस व स्टाॅक सहित एसिड देने की प्रक्रिया की जांच की जा रही है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-एमडी नागौतिया, सीएसपी
Created On :   3 July 2025 6:41 PM IST