राजनीति: कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' सभा पर भाजपा का वार, कहा- पार्टी फिर ढोंग करने निकली

रायपुर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की सियासत में अब 'इमेज वार' शुरू हो गया है। कांग्रेस की ओर से आयोजित 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तल्ख टिप्पणी की। भाजपा ने कांग्रेस की इस सभा को 'ढोंग' करार देते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून इमेज के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'भाजपा छत्तीसगढ़' ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि पार्टी एक बार फिर ढोंग करने मैदान में उतरी है। भाजपा की ओर से जारी इमेज में एक कार्टून के जरिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा गया। इमेज में कांग्रेस के 'किसान जवान संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा और नारों के साथ आम जनता की प्रतिक्रिया को भी व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है।
पोस्टर में कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके हाथ में 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' के बैनर दिखाए गए हैं। फिर इस पर आम जनता की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से दिखाई गई है- 'देखो कांग्रेसी फिर ढोंग करने निकले हैं' और 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ढगा नहीं।'
पोस्ट के माध्यम से भाजपा ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और उसका उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना है, न कि किसानों, जवानों या संविधान की वास्तविक चिंता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस पोस्ट को शेयर करते हुए भाजपा छत्तीसगढ़ ने कैप्शन में लिखा, "घोटालेबाज कांग्रेस फिर ढोंग करने उतरी है। कांग्रेस कभी किसी की हितैषी नहीं रही है और अब फिर से किसान-जवान-संविधान के नाम पर जनता को बरगलाने निकली है। आईना देखो कांग्रेस!"
भाजपा की ओर से जारी इस पोस्ट पर अब तक कांग्रेस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 11:48 AM IST