- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉ के पेपर में ही हो गया...
Jabalpur News: लॉ के पेपर में ही हो गया नियम-कानूनों से खिलवाड़
- एक ही सब्जेक्ट के पेपर में दो तरह के बंट गए प्रश्नपत्र एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा परीक्षा रद्द करें
- शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन से की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित हुई एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के पेपर में गजब लापरवाही देखने मिली। एक ही कक्षा में पेपर देने बैठे छात्र-छात्राओं को दो तरह के प्रश्नपत्र बंट गए। एक प्रश्नपत्र तो फिर भी ठीक था, जबकि दूसरे में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए थे। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और सोमवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही कार्रवाई की मांग की गई।
छात्रों ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शनिवार को एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के इकोनॉमिक्स तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान गड़बड़ी सामने आई। इसमें दो तरह के प्रश्नपत्र बांटे गए थे और कुछ को सही प्रश्नपत्र मिला, जबकि कुछ को ऐसा पेपर दिया गया जिसमें सिलेबस के बाहर के प्रश्न थे।
ऐसे में छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हुई और उन्होंने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन से की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
दोषियों पर हो कार्रवाई
एनएसयूआई के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रभारी अचल नाथ ने कहा कि उक्त विषय में सभी छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाये या फिर परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा ली जाये। अचल नाथ का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षाओं में गड़बड़ी की जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाए।
प्रदर्शन में प्रियांशु सिंह, उदित पटेल, सक्षम चौबे, जुनेद खान, अनिमेष चौबे, सिमरन, रीति यादव, निलेश, श्रेयांश शर्मा, सुमित आदि उपस्थित थे।
Created On :   8 July 2025 5:45 PM IST