- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कई कॉलोनियों में दिन-रात जल रहीं...
Jabalpur News: कई कॉलोनियों में दिन-रात जल रहीं स्ट्रीट लाइट्स, टाइमर भी हुए खराब

- अंधेरगर्दी: जल्द खराब हो रहीं लाइटें, सार्वजनिक धन की बर्बादी, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं
- शहर में 28 हजार स्ट्रीट लाइटों को समय पर चालू और बंद करने के लिए 280 टाइमर लगाए गए हैं।
Jabalpur News: नगर निगम के प्रकाश विभाग में अंधेरगर्दी चल रही है। हालत यह है कि शहर की कई कॉलोनियों में दिन-रात स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। टाइमर खराब होने के कारण रात के समय स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। इससे नागरिकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा और सार्वजनिक धन की बर्बादी भी हो रही है। क्षमता से अधिक दोहन होने के कारण स्ट्रीट लाइटें समय के पहले खराब हो रही हैं।
गुरुवार को उस समय लोग भौच्चके रह गए, जब उन्होंने विजय नगर, त्रिमूर्ति नगर, शिव नगर, जगदंबा कॉलोनी और कृष्णा कॉलोनी में दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जलती हुई देखीं। लोगों का कहना था कि ऐसा आए दिन होता है, जब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दिन के समय भी स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ रात के समय स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं।
आए दिन खराब हो जाते हैं टाइमर
शहर में 28 हजार स्ट्रीट लाइटों को समय पर चालू और बंद करने के लिए 280 टाइमर लगाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर टाइमर आए दिन खराब हो जाते हैं। इसके कारण स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती रहती हैं, रात के समय बंद हो जाती हैं। नागरिक इसकी शिकायत प्रकाश विभाग से करते हैं, लेकिन अधिकारी टाइमर के सुधार पर ध्यान नहीं देते हैं।
नगरीय विकास आयुक्त ने कहा है बिजली बिल कम करो
जबलपुर में 23 जून को आयोजित समीक्षा बैठक में नगरीय विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने नगर निगम को बिजली बिल में कमी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी बिजली का अपव्यय नहीं रोक रहे हैं।
75 लाख रुपए होता है बिल भुगतान
नगर निगम द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों के लिए प्रतिमाह 75 लाख रुपए का बिल भुगतान किया जाता है। जानकारों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटों के टाइमर खराब होने से नगर निगम को हर महीने 5 लाख रुपए का अतिरिक्त बिल भुगतान करना पड़ रहा है।
12 करोड़ खर्च कर लगाई गई हैं 56 हजार लाइटें
स्मार्ट सिटी ने तीन वर्ष पूर्व 12 करोड़ रुपए खर्च कर शहर में 56 हजार एलईडी लाइटें लगाई हैं। इनमें से 28 हजार स्ट्रीट लाइटों में 280 टाइमर लगाए गए हैं। ज्यादातर जगह पर टाइमर खराब हैं। इसके कारण स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती रहती हैं और रात के समय बंद रहती हैं। शेष 28 हजार स्ट्रीट लाइटों काे मैन्युअली चालू और बंद किया जा रहा है।
कई बार मेंटेनेंस के कारण स्ट्रीट लाइट दिन में चालू रहती है, जिस भी जगह से टाइमर खराब होने की शिकायत आती है तो उसका जल्द सुधार किया जाता है।
- नवीन लोनारे, कार्यपालन यंत्री, प्रकाश विभाग
Created On :   5 July 2025 2:27 PM IST