- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरक्षा में सेंध, प्लेटफाॅर्म...
Jabalpur News: सुरक्षा में सेंध, प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की तरफ गार्डन में लगी स्टील की जालियां हुईं गायब

- करोड़ों रुपए से किया गया था पुनर्विकास आकर्षक स्वरूप देने लगाई थीं ग्रिल
- गौरतलब है कि चार साल पहले मुख्य स्टेशन के दोनों ओर नए निर्माण कार्य कराए गए थे।
Jabalpur News: मुख्य स्टेशन को चार साल पहले डेढ़ सौ करोड़ रुपए से नया लुक दिया गया था। इस दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर खूबसूरत गार्डन भी बनाया गया और उसकी सुंदरता को बढ़ाने चारों ओर स्टील की जालियां लगाई गई थीं। मगर इन जालियों पर अब चोरों की नजर लग गई। गार्डन के तीन हिस्सों में नजर दौड़ाएं तो कहीं 12 फीट तो कहीं 5 से 6 फीट लंबी स्टील की जालियां गायब हैं। संभावना यह है कि इसे कोई चुराकर ले गया है। कुछ स्थानों पर तो इन जालियों को तोड़कर रख दिया गया, जिन्हें समय मिलते ही गायब कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि चार साल पहले मुख्य स्टेशन के दोनों ओर नए निर्माण कार्य कराए गए थे। इस दौरान जहां प्लेटफाॅर्म के भीतरी हिस्से को आकर्षक बनाया गया व उनकी सीलिंग को आसमानी रूप दिया गया। वहीं प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर प्लेटफाॅर्म की दीवारों पर धुआंधार की अनुकृति बनाई गई है।
कोच बना आकर्षक गार्डन भी बनाया| इस दौरान रेलवे के पुराने कोच को लोगों के दीदार के लिए नया रंग रूप देकर प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर रखा गया। यहां गार्डन बनाए गए और इसे सुरक्षित रखने स्टील की चहार दीवारी बनाई गई। मगर पिछले कुछ दिनों से इस चहार दीवारी को तोड़ने का क्रम जारी है।
फिलहाल तीन स्थानों से इस स्टील की चहार दीवारी को तोड़कर गायब कर दिया गया। एक स्थान से तो करीब 12 फीट लंबी स्टील जाली गायब है, तो दाे स्थानों से पांच से छह फीट की जालियां नजर नहीं आ रहीं। कुछ स्थानों पर इसे तोड़कर वहीं छिपाकर रखा गया है।
बदहाली : प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर रेलिंग इस तरह से कई जगह से या पूरी तरह गायब हो गई है या फिर बीच-बीच की क्षतिग्रस्त हो गई है।
Created On :   4 July 2025 4:28 PM IST