- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भिक्षुक से लाखों रु. मिलने के मामले...
Jabalpur News: भिक्षुक से लाखों रु. मिलने के मामले की जांच करेगी अब पिपरिया जीआरपी
- जबलपुर में दो दिन पहले एक युवती ने दी थी शिकायत
- एक तरह से इस प्रकरण में जबलपुर जीआरपी ने पूरी तरह से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
Jabalpur News: मंगलवार को ओवर नाइट एक्सप्रेस में एक भिक्षुक महिला से करीब दो से ढाई लाख रुपए मिलने और उस राशि को पुलिस कर्मी व एक अन्य युवक द्वारा गायब किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है।
इस मामले की शिकायत हनुमानताल निवासी एक युवती ने दो दिन पहले जीआरपी में दर्ज कराई थी। पहले तो जीआरपी ने लिखित शिकायत ली। इसके बाद पुलिस कर्मी और उक्त युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी पिपरिया जीआरपी को भेज दी है। एक तरह से इस प्रकरण में जबलपुर जीआरपी ने पूरी तरह से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
गौरतलब है कि एक जुलाई को इंदौर से जबलपुर आ रही ओवर नाइट एक्सप्रेस में एक महिला के रुपए चाेरी हो गए थे। इस दौरान उक्त कोच में सवार एक पुलिस कर्मी व उसके साथी द्वारा जब कोच में अन्य लाेगों की जांच के दौरान भिक्षुक दिखने वाली
एक महिला की पोटली की जांच की गई तो उसके पास से सौ, दो सौ और पांच सौ रुपए की नोटों की गड्डियां मिली थीं। जो संभवत: दो से ढाई लाख रुपए के आसपास आंकी गई थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो हनुमानताल निवासी एक युवती ने बनाया और उक्त पुलिस कर्मी से यह राशि जबलपुर पहुंचने पर जीआरपी में जमा करने कहा।
जीआरपी को शिकायत की गई} इस मामले की शुक्रवार को जीआरपी पहुंचकर उक्त युवती ने शिकायत की और इस बात का खुलासा हुआ कि उक्त पुलिस कर्मी व उसके साथी द्वारा राशि किसी अनाथालय व गरीबों की मदद के नाम पर रख ली गई, जीआरपी को नहीं दी गई।
बताया जाता है कि उक्त युवती की शिकायत पर घटनाक्रम पिपरिया स्टेशन के आसपास का होने के कारण जीआरपी ने उन दोनों के विरुद्ध शून्य में मामला कायम कर डायरी पिपरिया पुलिस को भेज दी है। अब अगली कार्रवाई पिपरिया जीआरपी करेगी।
Created On :   7 July 2025 6:26 PM IST