राजनीति: उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार शाइना एनसी

उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार  शाइना एनसी
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे के विचारों और हिंदुत्व को त्याग दिया।

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे के विचारों और हिंदुत्व को त्याग दिया।

शाइना एनसी ने कहा, "उद्धव ठाकरे का यह बयान स्पष्ट करता है कि उन्होंने सत्ता के लालच में अपने मूल सिद्धांतों को छोड़ दिया। वे अब चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और दावा करते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई। क्या लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम सही थे?"

शाइना एनसी ने इंडिया गठबंधन में उभरती दरार पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गठबंधन में अब केवल कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एसपी) और राजद जैसी कुछ पार्टियां ही बची हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है। 'आप' का कहना है कि गठबंधन में तालमेल की कमी है। इंडिया गठबंधन की 24 पार्टियों में से अब कुछ ही बची हैं। 'आप' का अलग होना गठबंधन की कमजोरी को दर्शाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री पर की गई विवादित टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के होते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए। कांग्रेस हताशा में गलत और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रही है।"

शाइना एनसी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, "इस ऑपरेशन की हर जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है, लेकिन राहुल गांधी उसे पढ़ना या समझना नहीं चाहते। वे डोनाल्ड ट्रंप की ओर क्यों आकर्षित हो रहे हैं? उन्हें देश की सेना और प्रधानमंत्री की बात माननी चाहिए।"

शाइना एनसी ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को एक बार आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए। आरएसएस का मूल सिद्धांत 'देश सर्वप्रथम' है। राहुल गांधी को वहां जाकर यह समझना चाहिए कि आरएसएस देशहित को सर्वोपरि मानता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story