राजनीति: मध्य प्रदेश में जनता के हितो की लड़ाई लडे़गी कांग्रेस उमंग सिंघार

मध्य प्रदेश में जनता के हितो की लड़ाई लडे़गी कांग्रेस उमंग सिंघार
मध्यप्रदेश के मांडू में सोमवार से कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हुआ। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में जनता के हितो की लड़ाई लडेगी।

धार, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मांडू में सोमवार से कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हुआ। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में जनता के हितो की लड़ाई लडेगी।

उमंग सिंघार ने कहा कि आगामी विधानसभा में भी जनता के मुद्दों को विधायक पूरी ताकत से उठाएंगे। कांग्रेस के विधायकों के दो दिवसीय शिविर में राज्य और देश के कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर के उद्घाटन मौके पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नव संकल्प शिविर का आयोजन कांग्रेस की परंपरा है। भाजपा की सरकार हर तरफ घोटालों में घिरी हुई है। प्रदेश की जनता त्रस्त है। कांग्रेस आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, किसानों को खाद, बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए आज यहां नव संकल्प शिविर में आए हैं। हम आगे की दिशा तय करने के लिए गहन चिंतन मनन करेंगे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की जनता की भलाई के लिए हम संकल्प ले रहे हैं और आप सबके सुझाव आमंत्रित हैं। जहां कहीं कोई सुधार की आवश्यकता है, उसे सुधारकर हम एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

दरअसल, राज्य के विधायकों का मांडू में दो दिवसीय शिविर शुरू हुआ है। इस शिविर में कांग्रेस आगामी वर्ष 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी विधानसभा से लेकर सड़क तक की लड़ाई कैसे लड़े, इसकी रणनीति तय होने वाली है। साथ ही सोशल मीडिया पर भाजपा का जवाब देने के लिए कांग्रेस किस तरह से काम करे, इसका प्रशिक्षण भी सोशल मीडिया के विशेषज्ञ पार्टी विधायकों को देंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस दो दिवसीय शिविर के दौरान होने वाले विभिन्न सत्रों में पार्टी के गौरवशाली इतिहास के साथ आगामी संघर्ष के लिए किस तरह की रणनीति बनाकर काम करें यह भी बताएंगे। इसके अलावा कई वरिष्ठ नेता वर्चुअल भी जुड़ेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story