आपदा: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन एक श्रद्धालु की मौत, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन एक श्रद्धालु की मौत, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। बाणगंगा के पास तेज बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे कई श्रद्धालु मलबे में फंस गए। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

कटरा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। बाणगंगा के पास तेज बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे कई श्रद्धालु मलबे में फंस गए। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बाणगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु फंस गए। भूस्खलन के बाद मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और श्राइन बोर्ड की टीमें मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग की ओर से पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी।

इस दुखद घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोज सिन्हा के हवाले से एक पोस्ट में लिखा, "मैं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हादसे से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें एक श्रद्धालु की जान चली गई। घायल यात्रियों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं।"

हादसे के बाद आवागमन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, इस संबंध में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इससे पहले, 16 जुलाई को अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है। भारी बारिश के कारण सड़क पर काफी मलबा बहकर आ गया था, जिससे कई श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भारतीय सेना के मुताबिक बड़ी संख्या में यात्री फंसे रह गए थे। स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story