Jabalpur News: मिलर्स ने रखा पक्ष, सोमवार को कलेक्टर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

मिलर्स ने रखा पक्ष, सोमवार को कलेक्टर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
  • जांच समिति के समक्ष रिकवरी राशि को लेकर जताई आपत्ति, दर्ज नंबरों को कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती बताया
  • प्रत्येक मिलर्स को दूसरे दिन पक्ष रखने के लिए आधे-आधे घंटे का समय दिया गया।

Jabalpur News: धान उपार्जन घोटाला मामले में जिला प्रशासन द्वारा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मिलर्स का पक्ष सुना गया है। जहां मिलर्स ने जांच समिति को अवगत कराया कि अधिकांश मिलर्स पर रिकवरी की राशि जो निकाली गई है वह तर्क संगत नहीं है जबकि उनके हिसाब से यह काफी कम होती है। इस संबंध में आपत्तिकर्ता मिलर्स द्वारा दस्तावेज भी पेश किए गए।

अधिकांश मिलर्स इस बात पर अड़े रहे कि उनके द्वारा जो वाहनों के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, वे सही हैं जबकि जिन नंबरों को गलत बताकर एफआईआर दर्ज कराई है वह नान के ऑपरेटर द्वारा पोर्टल में दर्ज किए गए हैं जिसका खामियाजा मिलर्स को भुगतना पड़ रहा है। जांच समिति ने सभी मिलर्स का पक्ष सुन लिया है, अब इसकी रिपोर्ट सोमवार को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है।

रविवार को जांच समिति के एडीएम नाथूराम गाैंड, एसडीएम ऋषभ जैन, शिवाली सिंह, उपायुक्त सहकारिता पुष्पेंद्र कुशवाहा और प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी मिलर्स के पक्षों काे सुना।

गौरतलब है कि 43 करोड़ रुपए के धान घोटाला प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा जांच उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर 16 मिलर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि 27 के विरुद्ध जांच के निर्देश दिए गए हैं।

दस्तावेजों सहित पक्ष रखा गया

जांच समिति के समक्ष दूसरे दिन मिलर्स ने जब अपनी बात रखी तो उनकी बातों काे सुनने के दौरान समिति सदस्यों ने दिए जा रहे तर्कों के समर्थन में दस्तावेज भी मांगे। इस दौरान मिलर्स ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए, जिनका परीक्षण कराने का आश्वासन दिया गया। प्रत्येक मिलर्स को दूसरे दिन पक्ष रखने के लिए आधे-आधे घंटे का समय दिया गया।

Created On :   21 July 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story