संस्कृति: बरेली कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बरेली  कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। यह आयोजन नाथ नगरी के गौरवशाली धार्मिक महत्व को और भी भव्य बनाने की दिशा में एक नई पहल है।

बरेली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। यह आयोजन नाथ नगरी के गौरवशाली धार्मिक महत्व को और भी भव्य बनाने की दिशा में एक नई पहल है।

बरेली में यह पहला अवसर होगा जब शहर के सातों नाथ मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इन मंदिरों मे तिरवटी नाथ, अलखनाथ, धोपेश्वर नाथ, मदीनाथ, पंचाल नाथ, तपेश्वर नाथ और त्रिलोक नाथ शामिल है। जिला प्रशासन ने इसे श्रद्धालुओं के लिए एक पावन और अविस्मरणीय अनुभव बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि आज सावन का तीसरा सोमवार है और बरेली में इसी दिन कांवड़ियों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है। नाथ नगरी होने के कारण शहर के तिरवटी नाथ, अलखनाथ, धोपेश्वर नाथ समेत सात प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से हवाई सर्वेक्षण और पुष्पवर्षा का आयोजन किया गया है।

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण और पुष्पवर्षा दोनों किए जाएंगे। यह कांवड़ यात्रा को सुचारू और सम्मानजनक बनाने की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी बरेली के सात शिव मंदिरों में भारी संख्या में शिवभक्त आते हैं।

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। जगह-जगह पर मेडिकल कैंप, जल सेवा व विश्राम स्थल भी बनाए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story