बॉलीवुड: स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर को बताया 'पर्दे के पीछे का हीरो'

स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर को बताया पर्दे के पीछे का हीरो
अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर के काम की तारीफ की और उन्हें चमक बिखेरने वाला हुनरमंद करार दिया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने दर्शकों से हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' देखने गुजारिश की।

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर के काम की तारीफ की और उन्हें चमक बिखेरने वाला हुनरमंद करार दिया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने दर्शकों से हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' देखने गुजारिश की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीर में स्मृति लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2' की तुलसी वाले लुक में नजर आ रही हैं, और उनके साथ सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर भी हैं, जो उन्हें सीन समझाते हुए दिख रहे हैं।

पोस्ट के साथ स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर की तारीफ करती नजर आईं।

उन्होंने कहा, "स्क्रीन पर जो आप देखते हैं, वह एक अभिनेता का काम है, लेकिन जो आप स्क्रीन पर महसूस करते हैं, वह है दीपक मालवणकर जैसे शानदार सिनेमैटोग्राफर का जादू! दीपक पर्दे के पीछे रहकर हर सीन में चमक बिखेर देते हैं, रंगों से सपने बुनते हैं, और बेजान चीजों में जान डाल देते हैं। शायद यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि टीवी शो का जिक्र अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ किया जा रहा है, लेकिन यही कला का जादू है; जब काम प्यार से किया जाता है, तो बड़ा या छोटा होना मायने नहीं रखता। चाहे डेली सोप हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फॉर्मूला 1', जुनून हर चीज को शानदार बना देता है।"

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "अगर आपने ‘एफ1’ फिल्म अब तक नहीं देखी है, तो जरूर देखें (मैं तो दो बार देख चुकी हूं)। ये फिल्म उनके लिए है जो 'अंडरडॉग' की कहानी देखना पसंद करते हैं, यानी कि वो लोग जिनसे जीत की उम्मीद नहीं होती लेकिन वो जीत जाते हैं।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ सीरियल के बारे में बात करें तो इस शो में स्मृति के साथ कई जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं। इस शो में रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान तेजवानी, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया, और बर्खा बिष्ट जैसे कलाकार शामिल हैं। शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो स्टार पर प्रसारित हो चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story