राजनीति: मध्य प्रदेश में खाद का संकट नहीं कृषि मंत्री कंसाना

भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि राज्य में कहीं भी खाद का कोई संकट नहीं है और कांग्रेस की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं।
राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने खाद-बीज का संकट होने का आरोप लगाया था और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया था। खाद की स्थिति को लेकर जब कृषि मंत्री कंसाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में खाद का कोई संकट नहीं है। अगर कोई जिले का नाम या तहसील अथवा गांव का नाम बताता है तो वहां खाद भिजवाएगी। यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं।
कांग्रेस द्वारा सिर पर बोरी रखकर और हाथ में प्रतीकात्मक नैनो खाद की शीशी लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे सिर पर बोरी रखे या फिर भैंस के सींग लगाकर आए, वह क्या करते हैं यह उनका व्यक्तिगत मामला है, इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। कांग्रेस से यही कहूंगा कि कांग्रेस जो खाद का आरोप लगा रही है वह पूरी तरह निराधार है।
राज्य में किसानों को समय रहते खाद व बीच समय पर न मिलने का आरोप कांग्रेस और अन्य लोग लगाते रहे हैं, साथ ही ऐसी भी तस्वीर आती रही हैं कि किसानों की सहकारी समितियां और वितरण केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी है। उसके बाद से ही राज्य में खाद का संकट होने की बात कही जा रही है।
कांग्रेस इसको लेकर सदन और सड़क दोनों स्थानों पर प्रदर्शन कर चुकी है। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कहीं भी खाद का संकट नहीं है।वहीं राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमत्रंी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की हर क्षेत्र में विकास और उन्नति की बात करते हुए कहा कि जो मुददे हमारी अस्मिता से जुड़े थे, जो संस्कृति से जुड़े थे, विश्वास से जुड़े थे उन सब का हल भी हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 2:47 PM IST