राष्ट्रीय: हिसार में जीजेयू छात्रों का फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरना, कुलपति बोले- बातचीत से निकलेगा हल

हिसार, 5 अगस्त (आईएएनएस)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू), हिसार में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। छात्रों ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि सभी पाठ्यक्रमों में की गई फीस वृद्धि को वापस लिया जाए। उन्होंने छात्रावास और भोजन शुल्क में कटौती की भी मांग की। साथ ही टीजीटी ब्रिज पाठ्यक्रम की अवधि को पांच साल तक बढ़ाने और परीक्षा में लागू विषम-समान प्रणाली को समाप्त करने की भी मांग उठाई।
इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसिंह राम बिश्नोई ने छात्रों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान बातचीत से निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की फीस अन्य तकनीकी विश्वविद्यालयों जैसे मुरथल और फरीदाबाद की तुलना में काफी कम है। साथ ही, विभिन्न वर्गों के छात्रों को पहले से ही फीस में रियायत दी जा रही है।
कुलपति ने बताया कि बीपीएल श्रेणी के छात्रों की एक तिहाई फीस माफ की जाती है, जबकि एससी/एसटी छात्रों को भी विशेष छूट दी जाती है। इसके अलावा, कई जरूरतमंद छात्रों को फाइनेंशियल हेल्प और फेलोशिप दी जा रही है। एचकेआर वर्ग के छात्रों की फीस पूरी तरह माफ की जा रही है।
छात्रावास की स्थिति पर उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कमरों में मरम्मत का कार्य चल रहा है और कार्य पूरा होते ही सभी छात्रों को समुचित आवास सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
प्रदर्शनकारी छात्र हरीकेश विकास बनभौरी ने कहा कि छात्रों की एकजुटता रंग लाएगी और विश्वविद्यालय को उनकी मांगों पर विचार करना होगा। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों की कमेटी के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई ठोस समाधान निकलकर सामने आएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 5:53 PM IST