Beed News: बेकरी में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

बेकरी में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
  • शॉर्ट सर्किट की घटना में बढ़ोतरी
  • लाखों का माल जलकर हुआ खाक

Beed News. शहर की प्रसिद्ध माऊली बेकरी पर 5 अगस्त मंगलवार तड़के 4 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद चारों ओर आफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों का माल जलकर खाक हुआ। जानकारी के अनुसार व्यापारी दिनेश मोरे के एमआईडीसी क्षेत्र स्थित बेकरी दुकान में सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी मिलने पर बेकरी दुकान के मालिक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निजी लोगो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने रूद्र रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट की घटना में बढ़ोतरी

पिछले कुछ दिनों से बारीश रुकने से गर्मी बढ़ गई है। हर घर में एसी-कूलर 24 घंटे चल रहे हैं। बजली के तारों में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ गया है। इसलिए सावधानी बरतने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है।

Created On :   5 Aug 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story