आईएएनएस स्पेशल: बर्थडे स्पेशल 'ससुराल सिमर का' से मिली शोहरत, दो बार बदला धर्म, मजबूत इरादों संग कैंसर से लड़ रहीं जंग

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक्टिंग और सादगी से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का 6 अगस्त को 39वां जन्मदिन है। 'ससुराल सिमर का' की सिमर के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। प्यार के लिए धर्म बदलने से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने वाली दीपिका की जिंदगी मजबूत इरादों और हौसले की मिसाल है।
पुणे में 6 अगस्त 1986 को जन्मी दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत एक एयर होस्टेस के रूप में की थी। मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने जेट एयरवेज में तीन साल तक काम किया। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से इस नौकरी को छोड़ने के बाद दीपिका ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से डेब्यू किया। इसके बाद वह 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में रेखा के किरदार में नजर आईं। 'कहां हम कहां तुम' में भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
हालांकि, दीपिका को असली पहचान साल 2011 में 'ससुराल सिमर का' से मिली। इस शो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। सिमर का किरदार निभाते हुए उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद साल 2018 में आए 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में उनकी जीत ने लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा दिया। हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में उनके कुकिंग स्किल्स ने भी सुर्खियां बटोरीं, हालांकि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया।
दीपिका की निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चा में रही जितना उनका करियर। साल 2011 में उन्होंने पायलट रौनक सैमसन से पहली शादी की थी। सैमसन क्रिश्चियन थे और दीपिका के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। हालांकि, सबको ताक पर रखकर दीपिका ने सैमसन का हाथ थामा। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2015 में तलाक के साथ खत्म हो गया। इसके बाद 'ससुराल सिमर का' के सेट पर उनकी मुलाकात को-एक्टर शोएब इब्राहिम से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और साल 2018 में दीपिका ने शोएब से निकाह कर लिया। इस निकाह के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम फैजा इब्राहिम रख लिया।
दूसरे धर्म में शादी करने का उनका फैसला आसान नहीं था। इस फैसले की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैंने यह फैसला अपनी खुशी से लिया। मेरे लिए मेरा प्यार और परिवार सबसे ऊपर है। मेरे लिए प्यार ही मायने रखता है।"
साल 2023 में दीपिका ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा है।
हालांकि, साल 2025 में दीपिका की जिंदगी में एक नया मोड़ आया जब उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला। 14 घंटे की सर्जरी और टारगेटेड थेरेपी के बाद दीपिका अभी ठीक हैं लेकिन इलाज जारी है। अपने एक व्लॉग में उन्होंने बताया, "यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन शोएब और मेरे फैंस की दुआओं ने मुझे हिम्मत दी।"
सर्जरी के बाद हुए अल्सर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद दीपिका ने हार नहीं मानी। खबर है कि दीपिका टीवी पर कमबैक करने वाली हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 5:39 PM IST