राजनीति: जबलपुर में स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति पर कांग्रेस का हंगामा

भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा में जबलपुर में एक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति का मामला गूंजा। कांग्रेस का आरोप है कि संबंधित अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता फर्जी है, उसके बाद भी वह अधिकारी कार्यरत है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विधानसभा और बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही सरकार पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां करने का आरोप लगाया।
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में पदस्थ एक अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी करार देते हुए मामला सदन में उठाया। इस मामले पर कांग्रेस ने राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का कहना है कि जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ अधिकारी को लेकर पूर्व में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री द्वारा भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि किए जाने के बाद भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला ने इसे नकारते हुए जांच रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारी की डिग्री को फर्जी नहीं बताया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहते, क्योंकि संभवतः संबंधित अधिकारी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सदन से वॉक आउट कर दिया और मांग की कि ऐसे संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने वाले अधिकारी को सरकार का संरक्षण होने का आरोप लगाया।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 3:23 PM IST