राजनीति: प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तराखंड आपदा और उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ को अप्राकृतिक दोहन और अवैध खनन का परिणाम बताया और कहा कि इसके जिम्मेदार नदी-नालों के किनारे अनियोजित निर्माण और व्यापारियों द्वारा अवैध खनन है। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ पर यूपी सरकार और भाजपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि सरकार के 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद बाढ़ नियंत्रण में विफलता सामने आई है।
उन्होंने यूपी के मंत्री संजय निषाद के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जनता इसका जवाब देगी।
उत्तराखंड की घटना को दुखद बताते हुए राजपूत ने कहा कि प्रकृति पर किसी का नियंत्रण नहीं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों और अवैध गतिविधियों ने स्थिति को गंभीर किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि एक जज ने टिप्पणी की थी। देशभक्ति का प्रमाण पत्र न तो कोई जज मांगेगा और न ही तय करेगा। उन्होंने जज दीपांकर दत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि 2014 में भारत का क्षेत्रफल कितना था और आज कितना है।
उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य बनाए जाने और महाराष्ट्र की भाजपा प्रवक्ता को हाईकोर्ट जज बनाने की बात का हवाला देते हुए न्याय व्यवस्था में नियुक्तियों पर सवाल उठाए। राजपूत ने स्पष्ट किया कि वे सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियां जजों पर की जा सकती हैं, न कि पूरी संस्था पर।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संविधान को मानने वाली पार्टी है और जो लोग संविधान की अवहेलना करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
गुजरात में यूसीसी पर समिति की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बावजूद एक विधायक द्वारा कथित तौर पर दो शादियां करने और हिमाचल प्रदेश में जोड़ीदारा परंपरा के तहत दो भाइयों द्वारा एक महिला से विवाह करने का उल्लेख किया। उन्होंने एक समावेशी यूसीसी मसौदे की मांग की, जो सभी धर्मों, जातियों, और उनकी विचारधाराओं व संस्कारों को ध्यान में रखे, और इसे संसद में चर्चा के बाद लागू करने की बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को कोई धमकाने की हिम्मत नहीं कर सकता और सरकार को ट्रंप के बयानों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कह रहे हैं बांग्लादेशी थे। इस पर तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। सीमा से अगर घुसपैठ हो रही है तो इसके लिए तो केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा शुरू किए गए 'पीडीए पाठशाला' अभियान का समर्थन करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना एक स्वागत योग्य कदम है और किसी को भी शिक्षा देने से रोका नहीं जा सकता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 1:57 PM IST