सिनेमा: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल आजादी के दिन गूंजा 'शहनाई' का गीत, 'संडे के संडे' हिट भी बना और विवादित भी

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त 1947, जब पूरा देश आजादी की खुशियां मना रहा था, उसी दिन एक फिल्म रिलीज हुई जिसने हिंदी सिनेमा को एक नया मोड़ दिया। फिल्म का नाम 'शहनाई' था, जो मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ी हिट साबित हुई। यह फिल्म 133 मिनट लंबी थी और इसके संगीत निर्देशक सी. रामचंद्र थे, जिन्होंने अपने संगीत के अलग अंदाज से इस फिल्म को यादगार बना दिया।
इस फिल्म का सबसे चर्चित और हिट गाना था 'आना मेरी जान संडे के संडे'। इस गाने को शमशाद बेगम और सी. रामचंद्र ने गाया था। इस गाने ने उस वक्त के युवाओं और आम लोगों को खूब लुभाया। यह गाना जल्द ही म्यूजिक चार्ट के टॉप पर पहुंच गया और साल 1947 के सबसे पसंदीदा गीतों में शामिल हो गया। उस समय जब देश विभाजन की त्रासदी और एक अनिश्चित भविष्य से गुजर रहा था, यह गीत एक हल्की-फुल्की राहत और खुशी का जरिया बना।
इस गीत के बोल और संगीत में एक अलग ही ताजगी थी। निर्देशक पी. एल. संतोषी ने इस गाने को पर्दे पर फिल्माया था। इस गाने में अभिनेत्री दुलारी और अभिनेता मुमताज अली नजर आए। गाने में एक गांव की लड़की और एक विदेशी लड़के के बीच हल्का-फुल्का रोमांस दिखाया गया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया।
सी. रामचंद्र ने इस गाने में वेस्टर्न म्यूजिक का इस्तेमाल कर हमेशा के लिए यादगार बना दिया, जो उस समय के लिए बिल्कुल नया था। इस गाने की लोकप्रियता को देख इसी शैली का इस्तेमाल करते हुए 'गोरे गोरे ओ बांके छोरे' और 'शोला जो भड़के' जैसे गानों को बनाया गया।
हालांकि, 'आना मेरी जान संडे के संडे' गाना जितना लोकप्रिय हुआ, उतना ही विवादों में भी रहा। कुछ लोगों ने इस गाने को तुच्छ कहा, तो कुछ लोगों ने इस गाने को अश्लील से भरा गाना करार दे दिया।
उस समय की प्रसिद्ध फिल्म पत्रिका 'फिल्म इंडिया' को एक पाठक ने पत्र लिखकर इस गाने की आलोचना की थी और कहा था कि ऐसे गीत युवा मन को नैतिक रूप से बिगाड़ सकते हैं। इस तरह के गानों पर सवाल उठाए गए कि क्या आजादी के साथ आई अभिव्यक्ति की छूट कहीं सामाजिक मूल्यों पर असर डाल रही है?
लेकिन समय के साथ लोगों की सोच बदली। 1990 के दशक की शुरुआत में वही गाना जो एक समय विवादित था, अब टीवी विज्ञापनों की जान बन गया। नेशनल एग कोआर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) ने देश में अंडों की खपत बढ़ाने के लिए इसी धुन पर आधारित एक विज्ञापन जिंगल बनाया, ''खाना मेरी जान, मेरी जान मुर्गी के अंडे।'' यह जिंगल इतना लोकप्रिय हुआ कि हर उम्र के लोग इसे गुनगुनाने लगे और यह उस दौर के सबसे चर्चित विज्ञापनों में शामिल हो गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 1:38 PM IST