राष्ट्रीय: झारखंड के खूंटी में ध्वस्त पुल के दो माह पूरे, ग्रामीणों ने केक काटकर जताया विरोध

झारखंड के खूंटी में ध्वस्त पुल के दो माह पूरे, ग्रामीणों ने केक काटकर जताया विरोध
झारखंड के खूंटी जिले में बनई नदी पर स्थित पुल को ध्वस्त हुए दो माह गुजर चुके हैं। न तो इसके पुनर्निर्माण की पहल हुई, न पुल के समानांतर कोई डायवर्जन बना। ऐसे में हर रोज मुसीबत झेल रहे लोगों ने सरकार और प्रशासन की नाकामी पर विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।

खूंटी, 19 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले में बनई नदी पर स्थित पुल को ध्वस्त हुए दो माह गुजर चुके हैं। न तो इसके पुनर्निर्माण की पहल हुई, न पुल के समानांतर कोई डायवर्जन बना। ऐसे में हर रोज मुसीबत झेल रहे लोगों ने सरकार और प्रशासन की नाकामी पर विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।

उन्होंने मंगलवार को पुल के पास केक काटकर अपना आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे तो सरकार मुकदमा कर देगी। ऐसे में विरोध का यह तरीका अपनाया गया है।

खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा मार्ग पर पैलोल गांव स्थित यह पुल 19 जून को भारी बारिश में ध्वस्त हो गया था। उसके बाद से इस सड़क पर आवागमन बाधित है। इसका असर स्कूली बच्चों, किसानों, गर्भवती महिलाओं, मरीजों, व्यापारियों और वाहन चालकों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। बच्चों को नदी पार कर स्कूल जाना-आना मुश्किल हो गया है। आपात स्थिति में मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे। किसानों को खाद-बीज लाने और खेतों तक जाने में परेशानी हो रही है, जबकि व्यापारियों का धंधा ठप पड़ गया है।

पुल ध्वस्त होने के बाद स्कूली बच्चे कई दिनों तक सीढ़ी लगाकर रास्ता पार करते थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद नेताओं ने मौके का दौरा किया और आश्वासन भी दिए।

विधायक राम सूर्या मुंडा ने तो डायवर्जन निर्माण का शिलान्यास तक किया था। कहा गया था कि जुलाई के पहले डायवर्जन तैयार हो जाएगा, लेकिन दो महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका।

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक केवल राजनीति हुई है, समाधान नहीं। नाराज ग्रामीणों ने कहा है कि यदि विभाग शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग का निर्माण का काम शुरू नहीं करता, तो वे श्रमदान कर खुद सीमेंट की बोरियों से नदी पर अस्थायी रास्ता बनाएंगे ताकि चारपहिया वाहन भी गुजर सकें। उनका कहना है कि रोजमर्रा की समस्याओं से जीवन मुहाल हो चुका है और वे अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story