Delhi News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : गोयल

- श्वान प्रेमियों ने एमसीडी अधिकारियों पर किया था हमला
- वाहन की तोड़फोड़ कर दी धमकी
Delhi News पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं “नो डॉग ऑन स्ट्रीट्स” अभियान के संयोजक विजय गोयल ने मंगलवार को रोहिणी पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर उन तथाकथित कुत्ता प्रेमियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने कल सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों की अवहेलना करते हुए न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि एमसीडी अधिकारियों पर हमला कर उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया। उन्होंने ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गोयल ने कहा कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने साफ आदेश दिए थे कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की सभी सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम्स में भेजा जाए, ताकि उनकी देखभाल और भोजन का उचित प्रबंध हो सके। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि आदेश स्थगित है — आदेश पूरी तरह लागू है और सभी प्राधिकरणों को इसे सख्ती से पालन करना होगा।
दरअसल रविवार को रोहिणी सेक्टर-16 और सेक्टर-3 में जब एमसीडी की टीमें आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचीं, तो तथाकथित कुत्ता प्रेमियों ने अधिकारियों के साथ हाथापाई की, उनके वाहनों को तोड़ा, धमकियां दीं और पकड़े गए कुत्तों को छुड़ा लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह न केवल न्यायालय की अवमानना है बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी है।
Created On :   19 Aug 2025 7:10 PM IST