अपराध: ग्रेटर नोएडा फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा  फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर लोगों से लाखों रुपए हड़प चुका था।

ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर लोगों से लाखों रुपए हड़प चुका था।

आरोपी की पहचान सुमित यादव, निवासी ग्राम विडिसरा, जिला शिकोहाबाद (फिलहाल दाता राम बिल्डिंग, रेलवे रोड, दादरी, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सुमित अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड और आईडी बनाकर प्रॉपर्टी डीलर का रूप धारण करता था। आरोपी खासकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और आम जनता को अपना निशाना बनाता था। इसके लिए वह ओएलएक्स ऐप का इस्तेमाल करता था। वहां से लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर हासिल कर उनसे संपर्क करता और उन्हें किराए पर फ्लैट दिलाने का झांसा देता था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे मिग्सन विलासा सोसायटी में फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया और इसके एवज में 81,500 रुपए एडवांस के रूप में ले लिए। लेकिन, न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।

ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाना सूरजपुर में शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए म्यू-2 सोसायटी के गेट के पास से आरोपी सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसका साथी अब तक कई लोगों को इसी तरह फ्लैट किराए पर दिलाने के नाम पर ठग चुके हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके साथी की तलाश जारी है।

पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना पूरी जांच-पड़ताल किए एडवांस रुपए न दें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story