राजनीति: मच्छरों से छुटकारे के लिए दिल्ली एमसीडी और रेलवे का संयुक्त अभियान, पटरियों पर किया जा रहा छिड़काव मेयर राजा इकबाल सिंह

मच्छरों से छुटकारे के लिए दिल्ली एमसीडी और रेलवे का संयुक्त अभियान, पटरियों पर किया जा रहा छिड़काव मेयर राजा इकबाल सिंह
रेलवे और एमसीडी इस साल भी मच्छरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत एक खास ट्रेन को दिल्ली एनसीआर में चलाया जा रहा है, जिससे रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों को पनपने से रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। रेलवे और एमसीडी इस साल भी मच्छरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत एक खास ट्रेन को दिल्ली एनसीआर में चलाया जा रहा है, जिससे रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों को पनपने से रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने आईएएनएस को बताया, "मच्छरों के लिए रेलवे और एमसीडी की पहल पर ये काम हो रहा है। हम हर साल इस काम को करते हैं। दरअसल, ट्रैक के दोनों साइड कई बार पानी जमा होने के कारण मच्छर पैदा हो जाते हैं और मैनुअली उन्हें साफ करना नामुमकिन सा होता है। इसलिए एक खास ट्रेन जिसमें तीन ट्रैक लगे हुए हैं, जिसमें एंटी लार्वा मेडिसिन रखी हुई है, उसका छिड़काव किया जा रहा है। ये ट्रेन दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्टेशन पर जाएगी और वहां पर दवाई का छिड़काव करेगी।"

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में हुए संशोधन का मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने कहा, "स्ट्रीट डॉग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सबसे पहले मैं वेलकम करता हूं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत ही सराहनीय है। पहले से ही एमसीडी इस पर काम कर रही है। जितने भी ये स्ट्रीट डॉग हैं, उनको वैक्सीनेट करके हम छोड़ देते हैं। बाकी जो एग्रेसिव डॉग्स हैं, उनको लेकर दिल्ली की जनता की भी यह डिमांड थी कि उन्हें अपने पास रखकर ट्रीट किया जाए। डॉग लवर भी यही चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा फैसला किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। एक पॉइंट फिक्स हो जाएगा, जहां पर सारे डॉग्स आएंगे। इसके अलावा जगह-जगह जो गंदगी फैलती है, डॉग लवर की जो लड़ाई होती है, वो नहीं होगी।"

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के मामले में अपना अंतरिम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में छोड़ने का आदेश दिया है। हालांकि, रेबीज पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। कोर्ट का यह फैसला अब पूरे देश में लागू होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Aug 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story