Gadchiroli News: गड़चिरोली में स्कूलों की छतें टपक रहीं जर्जर भवनों में बैठ रहे छात्र

गड़चिरोली में स्कूलों की छतें टपक रहीं जर्जर भवनों में बैठ रहे छात्र
  • मिनी मंत्रालय पर आप ने किया ‘निद्रा’ आंदोलन
  • फर्श पर सोते हुए सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया

Gadchiroli News सरकार की ओर से आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में आरंभ की गयी सरकारी स्कूलों की अवस्था पूरी तरह जर्जर हो गयी है। किसी स्कूल की छत टपकती है, तो कहीं विद्यार्थियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। अनेक समस्याएं उग्र रूप धारण करने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में हैं। इन अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिला परिषद कार्यालय में पहुंचकर ‘निद्रा’ आंदोलन किया। इस समय कार्यकर्ताओं ने मिनी मंत्रालय की फर्श पर सोते हुए सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया।

जिले के जीर्ण और धोखादायक शालाओं की इमारतों की मरम्मत करना, आवश्यक स्कूलों के लिए नई इमारतों का निर्माणकार्य करना, शिक्षक व लिपिक संवर्ग के रिक्त 1 हजार 599 पद तत्काल भरना, ठेका शिक्षकों का बकाया मानधन तत्काल देना, कम संख्या के नाम पर शाला बंद करने का निर्णय रद्द करना, शालाओं में स्वच्छ पेयजल, स्वच्छतागृह, ग्रंथालय, प्रयोगशाला और डिजिटल शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध करना, शिक्षकों पर डाले गये गैर-शैक्षणिक कार्य का बोझा कम करना आदि मांगों की पूर्ति के लिए यह आंदोलन किया गया।

आंदोलन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नासिर हाशमी, जिला उपाध्यक्ष राजू माधवी, जिला संगठक ताहीर शेख, अमृत मेहर, चेतन गहाने, नागेश तोरेम, सिरोंचा तहसील प्रमुख सिराज पठान, कुरखेड़ा के अतुल सिंद्राम, देसाईगंज के शहर अध्यक्ष आशीष घुटके, फारूक पटेल, रामदास गोंडाने, वामन पगाडे, इरफान पठान, शत्रुघ्न नन्नावरे, साहिल बोदेले, संतोष कोडापे, राहील खतीब, प्रेम बहेटवार आिद उपस्थित थे।


Created On :   22 Aug 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story