राजनीति: पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से देशभर में गुस्सा, नेता से लेकर मंत्री तक ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से देशभर में गुस्सा, नेता से लेकर मंत्री तक ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस) बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने प्रतिक्रिया दी है।

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने इस मामले पर आईएएनएस से कहा, "अगर कोई देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का बयान दे सकता है, तो यह उस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने सिर्फ पीएम मोदी को नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपमानित किया है।"

भाजपा नेता और सांसद लोकेट चटर्जी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन की तरफ से आई यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को लेकर पहले भी कई बार अपमानजनक बातें कही गईं, लेकिन अब ये लोग उनके बारे में बुरा-भला कह रहे हैं।"

मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारत की सभी माताओं का अपमान करने के बराबर है। यह दर्शाता है कि हमारा विपक्ष कितना हताश है। वह इतना हताश है कि उनकी हताशा अब अभद्र भाषा में बदल गई है।"

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और अपमान पूरे बिहार राज्य के लिए शर्म की बात है। दरभंगा में हुई घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है।"

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है यह जो पूरा प्रकरण है उसका रिहर्सल किया गया फिर अपशब्द कही गई। यह बदजुबानी की पराकाष्ठा है। इससे जनता बेहद नाराज है।"

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उन्हें अपमानित किया गया। विपक्ष की यह अभद्रता उनकी कायरता को दर्शाता है।"

ओडिशा के भाजपा प्रदेश महासचिव जतिन मोहंती ने कहा, "बिहार में जो कुछ कहा गया, वह न केवल प्रधानमंत्री पर निजी हमला है, बल्कि पूरे देश की मातृत्व संस्कृति पर आघात है। पीएम मोदी की मां एक त्याग और संघर्ष की प्रतीक थीं, उनका अपमान हर मां का अपमान है।"

उन्होंने आगे कहा, "पीएम के चेहरे पर जो पीड़ा दिखी, वह पूरे देश ने महसूस की है। पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। यह राजनीति नहीं, मानवीय गरिमा और संवेदना से जुड़ा मामला है।"

गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, "पीएम मोदी के खिलाफ मंच से इस तरह की बात करना बेहद शर्मनाक और हल्की राजनीति का परिणाम है। ऐसे शब्द का प्रयोग करना घोर निंदनीय है।"

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने भी इस प्रकरण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस और राजद के मंच से अपशब्द बोलना। इससे बड़ी राजनीतिक गिरावट क्या हो सकती है? 'मां' शब्द अपने आप में एक मंत्र है, उसकी इतनी गरिमा है, जिसे कांग्रेस-राजद समझ ही नहीं सके।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story