राजनीति: पंजाब में बाढ़ एक महीने की सैलरी दान करेंगी सांसद स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि वे पंजाब में बाढ़ राहत के लिए अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब रिलीफ फंड में दान करेंगी। उन्होंने पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए दूसरों से भी दान करने की अपील की।
राज्यसभा सांसद ने दिल्ली के यमुना बाजार का दौरा किया। उन्होंने उत्तर भारत में बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई, विशेष रूप से पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली का उल्लेख किया। उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और उन लोगों के प्रयासों की सराहना की जो टेंट लगाकर लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने पंजाब में हालात को बहुत खराब बताते हुए, अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब रिलीफ फंड में दान करने की घोषणा की और दूसरों से भी दान की अपील की।
दूसरी ओर दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जिक्र करते हुए, उन्होंने लोगों से सरकार के प्रयासों में सहयोग करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी रेस्क्यू नहीं हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां सरकार व्यवस्था कर रही है, वहां जाएं।
उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पंजाब को एटीएम के तौर पर इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
एक पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब के प्राइवेट जेट का इस्तेमाल अपने निजी मनोरंजन के लिए बंद कर दीजिए। राज्य के करोड़ों रुपये आपकी विलासिता पर पहले ही बर्बाद हो चुके हैं। पंजाब सरकार आपके पालतू गुंडे बिभव कुमार के वेतन, भत्ते और जेड प्लस सुरक्षा पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। सोचिए, उसके जैसा कोई व्यक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार क्यों बैठा है। बेहद शर्मनाक। पंजाब आपका एटीएम नहीं है, न ही आपके नकारे नेताओं का शरणस्थल। वैसे, छोटे-मोटे उद्घाटन के लिए आप और आपके प्रतिनिधि पंजाब के राजाओं की तरह मैदान में घूमते हैं। लेकिन आज, जब इतनी बड़ी आपदा आई है, आप कहां हैं? आप लोगों के साथ जमीन पर क्यों नहीं हैं?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 5:49 PM IST