स्वास्थ्य/चिकित्सा: लोगों को जीवन आस्था से जोड़कर दूर करें उनकी समस्या हर्ष संघवी

लोगों को जीवन आस्था से जोड़कर दूर करें उनकी समस्या  हर्ष संघवी
जीवन आस्था ट्रस्ट ने विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर गुजरात के गांधीनगर सेक्टर-17 में अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, डीजीपी विकास सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गांधीनगर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। जीवन आस्था ट्रस्ट ने विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर गुजरात के गांधीनगर सेक्टर-17 में अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, डीजीपी विकास सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जीवन आस्था पिछले दस वर्षों से लोगों को नया जीवन देने के लिए काम कर रही है। इस अवधि में विभिन्न राज्यों और पड़ोसी क्षेत्रों से लगभग 1.5 लाख से ज्यादा फोन कॉल्स के जरिए हजारों लोगों को आत्महत्या के विचार से बाहर निकालने में मदद की है।''

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में जीवन आस्था हेल्पलाइन सिर्फ गुजरात में नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों के लोगों के लिए भी आशा की किरण बनी है। जल्द ही इस हेल्पलाइन को आपातकालीन नंबर 112 से जोड़ने की भी योजना है, जिससे लोगों तक मदद और भी तेजी से पहुंच सके।

संघवी ने लोगों से और खासकर महिलाओं से अपील की कि वे किसी की परेशानी का मजाक न बनाएं। दूसरों के संकट को अपना समझकर उसकी मदद करें। निराशा बस कुछ पल की होती है और सही समय पर मिलने वाली मदद जीवन बचा सकती है।

उन्होंने कहा कि अन्य महिला पर आई मुसीबत को अपनी मुसीबत समझकर उसे सुलझाएं, जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके। जब तक हम लोग एक साथ आकर एक-दूसरे की मदद नहीं करेंगे, तब तक लोगों की समस्या दूर नहीं होगी।

संघवी ने कहा, "हम लोगों का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके और मदद मिल सके। लोगों को जीवन आस्था के संपर्क में जोड़ना चाहिए, जिससे उनका जीवन बचाया जा सके।"

इस कार्यक्रम में रेंज आईजी वीरेंद्र सिंह यादव, एसपी रवी तेजा वासम शेट्टी और कलेक्टर मेहुल दवे भी मौजूद थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story