राजनीति: बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर भड़के राम कदम, कहा- 'ये देश का अपमान है'

बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर भड़के राम कदम, कहा- ये देश का अपमान है
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि कांग्रेस के नए वीडियो को लेकर राजनीति तेज हो गई है। महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने बिहार कांग्रेस के पीएम मोदी से जुड़े एआई-जनरेटेड वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस की घटिया राजनीति बताया।

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि कांग्रेस के नए वीडियो को लेकर राजनीति तेज हो गई है। महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने बिहार कांग्रेस के पीएम मोदी से जुड़े एआई-जनरेटेड वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस की घटिया राजनीति बताया।

भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हम सभी के लिए माता-पिता आदर्श स्वरूप हैं। वहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से जुड़े एआई वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शायद विपक्ष और कांग्रेस में ऐसे संस्कार नहीं हैं, लेकिन हमारे पास हैं। मुझे लगता है कि इस पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए। सामान्य नागरिक की तरह अगर प्रधानमंत्री की मां लाइन में खड़ी होती हैं तो यह गौरवपूर्ण बात है। मैं इतना ही कहूंगा कि यह वीडियो देश की सभी माताओं का अपमान है।"

राम कदम ने सीआरपीएफ के उस पत्र पर भी टिप्पणी की, जिसमें कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की बात कही गई थी। उन्होंने कहा, "गांधी परिवार में इससे पहले भी दुर्भाग्यपूर्ण हादसे हुए हैं और इसी के मद्देनजर उन्हें हाई लेवल की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्हें (राहुल गांधी) सुरक्षाकर्मियों और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए। राहुल गांधी ने बिना सूचना दिए नौ बार विदेश यात्रा क्यों की? अगर कोई भी विशेष व्यक्ति विदेश जाता है तो उन्हें इस बारे में सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी सुरक्षा को हलके में नहीं लेना चाहिए।"

राम कदम ने शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने पूरी तरह से अपनी मानसिक स्थिरता खो दी है। जब वे चुनाव जीतते हैं, तो वे चुनाव आयोग और ईवीएम की तारीफ करते हैं, लेकिन हारने पर दोष देते हैं या सौदेबाजी के आरोप लगाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उद्धव के नेता परिपक्व राजनेताओं की तरह बोलें, लेकिन दुर्भाग्य से, वे स्कूली बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं।"

सीपी राधाकृष्णन के भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण पर भाजपा विधायक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "आज सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के प्रतिष्ठित पद का कार्यभार संभालेंगे। दुनिया ने इस गरिमामय पद को करीब से देखा है। आम भारतीय होने के नाते हम उम्मीद करते थे कि चुनाव संख्याबल के आधार पर जीते जाएंगे, लेकिन जब बात राष्ट्र, उसकी गरिमा, या प्रतिष्ठित पदों की हो, तो विपक्ष को संख्याबल कम होने पर भी सत्ता पक्ष का समर्थन करना चाहिए था।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story