- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सूने घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले...
Seoni News: सूने घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

- छपारा पुलिस की कार्रवाई, चोरों से जेवरात सहित घरेलू सामाग्री जब्त
- ट्रक में 250 क्विंटल से अधिक सोयाबीन भरा था
Seoni News: मंडी विभाग की टीम ने कुरई के पास मेटेवानी में बिना मंडी अनुज्ञा शुल्क के सोयाबीन परिवहन को लेकर कार्रवाई की है। टीम ने सोयाबीन से भरा ट्रक जब्त किया है। इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर से नागपुर सोयाबीन लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 49 टी 1184 की जांच की गई।
ट्रक में 250 क्विंटल से अधिक सोयाबीन भरा था जो कि मंडी अनुज्ञा शुल्क दिए बगैर उसका परिवहन हो रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क 67 हजार रुपए और अन्य शुल्क लगाकर 85448 रुपए वसूल किए गए।
मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19(6) के तहत कार्रवाई कर ट्रक को जब्त किया गया है। बिना मंडी अनुज्ञा शुल्क दिए अनाज का परिवहन धड़ल्ले से किया जाता है। जिले से होकर कई वाहन नियमित जांच न होने से बचकर निकल जाते हैं।
Created On :   12 Sept 2025 2:35 PM IST