अन्य खेल: 'प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया' को सफल बनाने की कोशिश जारी कपिल देव

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया को सफल बनाने की कोशिश जारी  कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यूएई में एशिया कप खेलने के लिए मौजूद भारतीय टीम को शुभमकानाएं दी हैं। पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया एशिया कप जीतकर भारत लौटेगी।

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यूएई में एशिया कप खेलने के लिए मौजूद भारतीय टीम को शुभमकानाएं दी हैं। पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया एशिया कप जीतकर भारत लौटेगी।

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के कार्यक्रम के लिए दिल्ली में मौजूद कपिल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और उम्मीद है कि एशिया कप का खिताब जीतकर लौटेगी।

कपिल देव ने कहा कि हम प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया को बड़ा और सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम गोल्फ खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाना चाहते हैं।

इस मौके पर अमिताभ कांत ने कहा, गोल्फ को क्रिकेट से भी बड़ा करना आवश्यक है। हमारे यहां युवाओं की जनसंख्या ज्यादा है। हम गोल्फ को टायर 2 और टायर 3 शहरों में भी ले जाना चाहते हैं। हमारे यहां 300 से ज्यादा गोल्फ कोर्स हैं। अगर युवा गोल्फ में ज्यादा से ज्यादा रुचि लेने लगेंगे तो क्रिकेट की तरह गोल्फ में भी हम चैंपियन बनेंगे। इस खेल के बड़े खिलाड़ी भारत से निकलेंगे।

अमिताभ कांत ने कहा कि मोदी सरकार में खेल को बढ़ावा मिला है। ओलंपिक हो या कोई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रयास करते हैं कि भारत का प्रदर्शन अच्छा रहे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत ने खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के विकास में आने वाले समय में गोल्फ की भूमिका अहम होने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जो विवाद चल रहा है। उसका समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा।

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया भारत में स्थित पुरुषों के लिए एक पेशेवर गोल्फ टूर है। इसे 2006 में स्थापित किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story