राष्ट्रीय: बिहार में रोजगारपरक शिक्षा पर देंगे जोर ओम प्रकाश राजभर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पार्टी की ओर से सूची भेजी गई है।

पटना, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पार्टी की ओर से सूची भेजी गई है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा मकसद गरीबों को जमीन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, फ्री शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम करना है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ हुनर (स्किल) की कमी के कारण रोजगार नहीं मिलता।

सुभासपा रोजगार सृजन और स्किल डेवलपमेंट पर काम करने की योजना बना रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में ऐसा किया है और बिहार में भी करेंगे। सुभासपा बिहार में भी रोजगारपरक शिक्षा लागू करने की कोशिश करेगी।

पटना में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अधिवेशन में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और एनडीए के साथ गठबंधन को मजबूत करने की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई।

मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी सरकार में मंत्री और पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि पार्टी एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 29 सीटों पर दावेदारी की बात दोहराई, जिसकी सूची पहले ही भाजपा नेतृत्व को सौंपी जा चुकी है।

राजभर ने कहा कि यह अधिवेशन पार्टी के लिए बिहार में अपनी जमीनी ताकत दिखाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का एक बड़ा मंच है।

राजभर ने पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों के हितों को उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली भी वार्ता हुई है और बिहार में भाजपा अध्यक्ष से भी बात हुई है। इसके अलावा अन्य नेताओं से बातचीत चल रही है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दगा हुआ कारतूस बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जनता गंभीरता से नहीं लेती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर लगातार चुनाव हारने का तंज कसा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story