राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नैरेटिव चला रही कांग्रेस टॉम वडक्कन

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नए नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक मां का अपमान करना देश की महिलाओं और बहनों का अपमान करने के बराबर है।
टॉम वडक्कन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन मिलकर लगातार नए-नए नैरेटिव गढ़ रहे हैं। ताजा उदाहरण हम सबके सामने है। प्रधानमंत्री का अपनी मां और परिवार के प्रति प्रेम सबको पता है, लेकिन बिहार की एक सभा में कांग्रेस से जुड़े नेता ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और बाद में कहा गया कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"
वडक्कन ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "आज यह साफ होता है कि कांग्रेस हाईकमान और इंडी गठबंधन इस तरह के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। पवन खेड़ा ने भी इस टिप्पणी को गलती मानने से इनकार किया, जिसका सीधा मतलब है कि पार्टी इस हरकत को सही ठहराती है। मां या बहन का अपमान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों का अपमान है। यह हिंदुस्तान के लिए संदेश है कि अगर इनका शासन कहीं भी आता है तो महिलाओं के सम्मान की कोई गारंटी नहीं होगी।"
टॉम वडक्कन ने राहुल गांधी के उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन का पैटर्न बन चुका है। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर पर भी उनकी कुर्सी खाली रही। उनको बुलाते हैं तो वह इसमें शामिल नहीं होते हैं।"
वडक्कन ने राहुल गांधी की बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा, "अब इनकी बयानबाजी को देखिए, कहा गया कि उनकी लड़ाई 'इंडियन स्टेट' से है। यह केवल राजनीतिक मतभेद नहीं, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं और प्राधिकारियों को चुनौती देने की मानसिकता है। यह वही मानसिकता है जो विदेशी दौरों और बाहरी मंचों पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हरकतों में दिखाई देती है। हिंदुस्तान की जनता इन सबको बारीकी से देख रही है। यह स्पष्ट है कि कांग्रेस और उसका गठबंधन केवल सत्ता की राजनीति नहीं कर रहा, बल्कि देश की संस्थाओं और परंपराओं को कमजोर करने की मुहिम चला रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 6:54 PM IST