राजनीति: क्रिकेटर के वेश में शाहिद अफरीदी 'आतंकवादी' हैं शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के हालिया बयानों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को 'आतंकवादी' करार दिया है। भाजपा नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब एक टीवी चैनल पर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने अफरीदी को 'आतंकी' बताते हुए जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य भी बता दिया।
शाहनवाज हुसैन ने अफरीदी को 'आतंकवादियों को फंड करने वाला व्यक्ति' बताते हुए उन्हें 'बहुत बड़ा झूठा' भी कहा।
उन्होंने अफरीदी की बयानबाजी को हमेशा की तरह भड़काऊ करार देते हुए कहा कि अफरीदी भारत में हिंदू-मुस्लिम विभाजन की बातें करते हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादियों की सराहना भी करते हैं।
हुसैन ने अफरीदी को 'क्रिकेटर के वेश में आतंकी' करार दिया और दावा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद तथा हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि डर के मारे अफरीदी भारत नहीं आते, जबकि भारतीय क्रिकेटरों ने मैदान पर उन्हें करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी अब क्या करेंगे? वे बड़ा प्रचार कर रहे थे कि अमेरिका ने मध्यस्थता की है। लेकिन, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया। जब पाकिस्तान ने द्विपक्षीय रूप से युद्धविराम का अनुरोध किया था, तो भारत सहमत हो गया था। विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए कि वे गलत अफवाह फैला रहे थे।
भाजपा नेता ने कहा कि दुनियाभर में पीएम मोदी का जन्मदिन उत्साह से मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता भी अपने-अपने अंदाज में पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं।
हुसैन ने कहा कि हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में चादर भेंट की जाएगी और पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए दुआएं की जाएंगी। हुसैन ने पीएम मोदी की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति की सराहना करते हुए कहा कि वे पूरे देश को एकजुट करके आगे ले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर समाज के लोग उनका जन्मदिन मना रहे हैं, और मुस्लिम समाज में विशेष रूप से खुशी का माहौल है। उन्होंने सभी के लिए समान रूप से काम किया है, जिसके चलते मुस्लिम भाई-बहन भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी आयु की कामना की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 3:06 PM IST