साउथर्न सिनेमा: ‘दे कॉल हिम ओजी’ सत्या दादा की भूमिका में नजर आएंगे प्रकाश राज, मेकर्स ने रिवील किया फर्स्ट लुक

‘दे कॉल हिम ओजी’ सत्या दादा की भूमिका में नजर आएंगे प्रकाश राज, मेकर्स ने रिवील किया फर्स्ट लुक
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में प्रकाश राज के किरदार का पहला लुक जारी हो गया है। फिल्म मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी।

हैदराबाद, 18 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में प्रकाश राज के किरदार का पहला लुक जारी हो गया है। फिल्म मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी।

निर्देशक सुजीत की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में प्रकाश राज के किरदार का नाम होगा सत्या दादा। इसे जारी करते हुए फिल्म के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "ये हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रकाश राज, 'दे कॉल हिम ओजी' से पेश है उनका पहला लुक।”

इस महीने की शुरुआत में फिल्म निर्माताओं ने अभिनेता पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनका एक वीडियो जारी किया था। इसमें फिल्म का खलनायक पवन कल्याण के किरदार ओजी को लिखा एक पत्र पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसमें वह कहता है, "प्रिय ओजी, आपसे मिलने, आपसे बात करने और आपको मार डालने की उम्मीद कर रहा हूं। जन्मदिन मुबारक हो ओजी।"

खलनायक को बेसबॉल के बल्ले से अपने शिकारों पर वार करते हुए दिखाया गया था। वीडियो के अंत में पवन कल्याण को एक जापानी कटाना तलवार के साथ दिखाया गया था। इसे देखने के बाद फैंस ये समझ गए थे कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रेया रेड्डी जैसे कलाकार भी हैं। पहले यह फिल्म पिछले साल 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ सीन्स की शूटिंग बाकी रह गई थी। इसलिए अब यह फिल्म लगभग एक साल बाद इस साल 25 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दक्षिण एक्टर पवन कल्याण के साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों को पर्दे पर आमने-सामने देखना वाकई में दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा था, "जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि यह तेलुगु सिनेमा में मेरी पहली फिल्म होने वाली थी। उससे भी बढ़कर सुपरस्टार पवन कल्याण से पर्दे पर टक्कर लेने से बेहतर और क्या हो सकता है?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story