Seoni News: पेंच टाइगर रिजर्व में फील्ड पर बताया कैसे करें डेटा कलेक्शन

पेंच टाइगर रिजर्व में फील्ड पर बताया कैसे करें डेटा कलेक्शन
ट्रेनर्स अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण देकर 2026 में होने वाली टाइगर की गणना में आवश्यक डेटा एकत्र करेंगे।

Seoni News: पेंच टाइगर रिजर्व में टाइगर की गणना के लिए ट्रेनिंग के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को फील्ड पर पांच राज्यों से आए अधिकारियों को अहम जानकारियां दी गई। फील्ड सेशन के अंतर्गत ट्रांजेक्ट लाइन विधि का अभ्यास कराया।

इसके माध्यम से शाकाहारी जीवों की जनसंख्या का अनुमान, वनस्पति ,आवास मूल्यांकन और वन्यजीव गतिविधियों से होने वाले व्यवधान का अध्ययन कराया। प्रतिभागियों ने हार्बीवोर डिस्ट्रीब्यूशन को समझा।

इसके बाद एम स्ट्राप्स साफ्टवेयर के उपयोग और तकनीकी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया, ताकि ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन- 2026 के दौरान डेटा संग्रहण एवं विश्लेषण में बेहतर काम हो सके। दोपहर के सत्र में फेस १ सैंपलिंग की सावधानियों व कैमरा ट्रेप(फेस ३) के लिए राज्य स्तरीय सैंपलिंग डिजाइन पर विचार-विमर्श हुआ।

एनटीसीए के एआईजी हेमंत ने वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ज्ञान साझाकरण की सराहना की। वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और डेटा संग्रहण की ईमानदारी, प्रामाणिकता और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर देवाप्रसाद जे और डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने भी जानकारियां दी। ट्रेनर्स अपने -अपने क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण देकर 2026 में होने वाली टाइगर की गणना में आवश्यक डेटा एकत्र करेंगे।

Created On :   18 Sept 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story