अपराध: ग्रेटर नोएडा में चाय की दुकान पर कुर्सी को लेकर मचा बवाल, छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 इलाके में एक मामूली विवाद ने अचानक बड़े बवाल का रूप ले लिया। मामला चाय की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद का है, जो धीरे-धीरे छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी।
मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने दोनों गुटों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह विवाद पूरी तरह से व्यक्तिगत स्तर पर हुआ और इसकी शुरुआत केवल एक कुर्सी पर बैठने की बात से हुई थी। लेकिन कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहक और दुकानदार भी घबरा गए थे और वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।
पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न किया जाए और मामले को अनावश्यक रूप से सांप्रदायिक या क्षेत्रीय रंग न दिया जाए। यह एक साधारण विवाद था, जिसे पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर नियंत्रित कर लिया। थाना बीटा-2 प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा इस तरह की कोई स्थिति न बने।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 12:58 PM IST