राष्ट्रीय: बिहार में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या
बेतिया, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के मटियारिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाजीटोला उर्दू के प्रधानाध्यापक लाल बाबू सिंह की गुरुवार देर शाम करीब नौ बजे अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मृतक सिंह अपने गांव लछनौता स्थित अपनी दवा दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हुए और सिंह को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मटियारिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के पीछे का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 2:15 PM IST