अंतरराष्ट्रीय: पिछले वर्ष तिब्बत के पर्यटन उद्योग में तेज वृद्धि दर्ज हुई
बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2023 में तिब्बत ने कुल 5 करोड़ 51 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया और 65 अरब 14 करोड़ 60 लाख युआन की आय प्राप्त की, जो क्रमशः गत वर्ष से 83.73 प्रतिशत और 60.04 प्रतिशत बढ़ी।
परिचय के अनुसार पिछले साल तिब्बत के पर्यटन सेक्टर में पूंजी आकर्षण के लिए 30 समझौते संपन्न किये गये और समझौतों में निवेश की कुल रकम 8 अरब 28 करोड़ रही। प्रदेश में विभिन्न वित्तीय संस्थाओं ने 4,039 सांस्कृतिक व पर्यटन उद्यमों को 12 अरब 69 करोड़ युआन का क्रेडिट प्रदान किया गया।
इसके अलावा तिब्बत ने राष्ट्रीय मार्ग 219 के पास पर्यटन उद्योग के विकास की योजना (2021-2035) और राष्ट्रीय मार्ग 349 के पास पर्यटन संसाधन पड़ताल व विकास योजना भी बनायी। ग्रामीण पर्यटन, सीमा क्षेत्र पर्यटन, स्वास्थ्य व पर्यटन जैसे नये व्यावसायिक मॉडल अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 2:44 PM IST