व्यापार: एनएसडीएल का मुनाफा चौथी तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान

एनएसडीएल का मुनाफा चौथी तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही सरकारी कंपनी नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरीज लिमिटेड (एनएसडीएल) ने रविवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही सरकारी कंपनी नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरीज लिमिटेड (एनएसडीएल) ने रविवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

एनएसडीएल ने बताया कि कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च अवधि में 4.77 प्रतिशत बढ़कर 83.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 79.5 करोड़ रुपए था।

समीक्षा अवधि में एनएसडीएल की कुल आय में 9.94 प्रतिशत बढ़कर 394 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 358 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में डिपॉजिटरीज का शुद्ध मुनाफा 24.57 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गया है। साथ ही कुल आय सालाना आधार पर 12.41 प्रतिशत बढ़कर 1,535 करोड़ रुपए हो गई है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

एनएसडीएल भारतीय वित्तीय प्रणाली में प्रतिभूतियों को डीमैट रूप में रखने और स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसके डीमैट खाताधारक भारत के 99 प्रतिशत से अधिक पिन कोड और दुनिया भर के 186 देशों में फैले हुए हैं।

अपने आईपीओ से पहले एनएसडीएल ने इश्यू का आकार कम कर दिया है। अब इस ऑफर में 5.01 करोड़ शेयर शामिल हैं, जो इसके ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में शुरू में लिखित 5.72 करोड़ शेयरों से कम है।

आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक सहित मौजूदा शेयरधारक द्वारा हिस्सेदारी बेची जा रही है।

ओएफएस होने के कारण इश्यू से जुटाया गया सारा पैसा कंपनी के शेयरधारकों के पास जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story