Bangladesh: शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर सनसनीखेज आरोप, कहा- 'देश को अमेरिका को बेचा, आतंकियों के सहारे हथियाई सत्ता'

- शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर सनसनीखेज आरोप
- कहा- 'देश को अमेरिका को बेचा, आतंकियों के सहारे हथियाई सत्ता'
- कहा- 'सेंट मार्टिन द्वीप के लिए दी थी पिता की कुर्बानी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यूनुस पर देश को अमेरिका को बेचने और चरमपंथी समूहों की मदद से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया। साथ ही, अपनी पार्टी अवामी लीग पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध की कड़ी निंदा की और इसे असंवैधानिक करार दिया।
'आतंकियों को सौंपी सरकार'
अवामी लीग के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक ऑडियो संदेश में शेख हसीना ने कहा, "मोहम्मद यूनुस ने, जिन्हें मेरी सरकार के तहत अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, आतंकवादियों को सत्ता सौंप दी है, जिनके खिलाफ हमने लंबी लड़ाई लड़ी।" उन्होंने दावा किया कि यूनुस ने चरमपंथी समूहों के सहयोग से सरकार पर कब्जा किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हैं। हसीना ने कहा, "जेलें खाली कर दी गईं, सभी आतंकियों को रिहा कर दिया गया। अब बांग्लादेश आतंकवादियों का गढ़ बन गया है।"
'सेंट मार्टिन द्वीप के लिए दी थी पिता की कुर्बानी'
हसीना ने भावुक होते हुए कहा, "मेरे पिता (मुजीबुर रहमान) ने सेंट मार्टिन द्वीप के लिए अमेरिका की मांगों को ठुकराया और इसके लिए अपनी जान दी। मैंने भी सत्ता के लिए देश को बेचने से इनकार किया।" उन्होंने यूनुस पर देश को विदेशी ताकतों के हवाले करने का आरोप लगाया।
'यूनुस का कोई संवैधानिक आधार नहीं'
अवामी लीग पर प्रतिबंध को लेकर हसीना ने यूनुस को 'उग्रवादी नेता' करार देते हुए कहा, "उन्हें संविधान को छूने का अधिकार किसने दिया? उनके पास जनादेश नहीं है, न ही उनका पद संवैधानिक है। संसद के बिना कानून बदलना पूरी तरह अवैध है।"
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मोहम्मद यूनुस ने सेना के दिसंबर में चुनाव कराने के आह्वान पर इस्तीफे की धमकी दी थी। बांग्लादेश की सियासत में यह नया विवाद और तनाव पैदा कर सकता है।
Created On :   25 May 2025 10:08 PM IST