Maharashtra News: ठाकरे और पवार को लेकर राज ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'ठाकरे-पवार ब्रांड को खत्म नहीं किया जा सकता है'

- राज ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
- पवार और ठाकरे को लेकर दिया बयान
- हिंदी भाषा को लेकर राज ठाकरे ने खोला था मोर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेान के प्रमुख राज ठाकरे ने पवार और ठाकरे ब्रांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, महाराष्ट्र से ठाकरे और पवार ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, इस ब्रांड को खत्म नहीं किया जा सकता है।
राज ठाकरे ने क्या कहा?
एक प्रोग्राम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि, महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की चर्चा में दो उपनाम दिमाग में आते हैं जो कि हैं ठाकरे और पवार। मौजूदा समय में क्या इन दोनों सरनेम के ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है? इसका जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, 'इसमें कोई विवाद नहीं है कि ठाकरे-पवार ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ये खत्म नहीं होगा।'
भाषा को लेकर राज ठाकरे ने खोला मोर्चा
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नई शिक्षा नीति को देखते हुए हिंदी भाषा को अनिवार्य किए जाने पर राज ठाकरे ने मोर्चा खोला था। उन्होंने कहा था कि वो महाराष्ट्र में ये नहीं होने देंगे। विरोध बढ़ने लगा था, जिसको लेकर सरकार की तरफ से हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने पर रोक लगा दी गई थी।
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आ सकते हैं साथ?
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे और यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों नेताओं की तरफ से भी इसको लेकर सकारात्मक बयान सामने आ चुके हैं। शिवसेना ने कहा था कि, अगर राज ठाकरे बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से दूर रहते हैं तो उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच किसी भी बहस का कोई सवाल नहीं है।
Created On :   24 May 2025 5:31 PM IST