राष्ट्रीय: गुजरात अहमदाबाद में ‘पेंशनर्स और बैंकर्स अवेयरनेस’ कार्यक्रम का आयोजन

अहमदाबाद, 13 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में पेंशनर्स और बैंकर्स के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में देशभर के पेंशनभोगी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्हें पेंशन के संबंध में पूरी बुनियादी जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि अगर उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आए, तो वे इससे कैसे छुटकारा पा सकें। इस कार्यक्रम के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अधिकारी बी. श्रीनिवासन ने पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पेंशनर्स शामिल हुए। इसमें केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के पेंशनर्स शामिल थे, जिन्हें इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। पेंशनर्स को लेटेस्ट रूल के बारे में और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में पूरी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने आने वाले डिजिटल लाइव सेशन के बारे में पूरी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि पेंशनभोगियों को सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। अगर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो सरकार उनकी पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में हमने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार के लेटेस्ट दिशानिर्देश के बारे में सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। आज इस आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर ने भी हिस्सा लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 5:48 PM IST