- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भारत -पाकिस्तान क्रिकेट मैच के...
Mumbai News: भारत -पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में मोदी को सिंदूर भेजेगी शिवसेना (उद्धव)- ठाकरे

- बोले - पाकिस्तान से मैच खेलना मतलब देशभक्ति का व्यापार करना
- शिवसेना (उद्धव) की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज करेंगी विरोध- प्रदर्शन
Mumbai News शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के फैसले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। शनिवार को मातोश्री में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने के विरोध में शिवसेना (उद्धव) की महिला नेता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट ऑफिस के जरिए सिंदूर भेजेंगीं। इसके लिए रविवार दोपहर को शिवसेना (उद्धव) की महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करके सिंदूर जुटाएंगी। क्योंकि इस दिन शाम के समय ही मैच आयोजित होगा।
शिवसेना (उद्धव) हर घर से सिंदूर जुटाने के लिए मेरा सिंदूर, मेरा देश अभियान चलाएगी। उद्धव ने महाराष्ट्र के बाहर दूसरे राज्यों के लोगों से भी पाक से क्रिकेट खेलने का विरोध करने का आह्वान किया। उद्धव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक तरह से युद्ध शुरू कर दिया था। लेकिन अब आखिर क्या हुआ है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना पड़ रहा है। पाकिस्तान से मैच खेलना मतलब देशभक्ति का व्यापार करना है। उद्धव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा अथवा उसको रोक दिया गया है।
उद्धव ने कहा कि मोदी को भारत के पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने का बहिष्कार करना चाहिए था। उन्हें कहना चाहिए था कि जब तक पाकिस्तान आंतकवाद बंद नहीं करेगा तब तक भारत का उससे कोई संबंध नहीं रखेगा। उद्धव ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद जब शिवसेना पक्ष प्रमुख बालासाहेब ठाकरे से मातोश्री में मिलने आए थे, तब बालासाहेब ने साफ कर दिया था कि आंतकवादी गतिविधियां जारी रहने तक भारत का पाकिस्तान के साथ मैच आयोजित नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मियांदाद के मातोश्री में आने को लेकर टिप्पणी नहीं करना चाहिए। उनसे मुझे देशभक्ति नहीं सिखना है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मियांदाद के मातोश्री में बुलाने को लेकर शिवसेना (उद्धव) पर कटाक्ष किया था।
Created On :   13 Sept 2025 8:03 PM IST